Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन में 10 करोड़ टन से अधिक की वार्षिक परिवहन मात्रा के साथ एक और ऊर्जा परिवहन चैनल खुला

3 जनवरी को चीनी रेलवे थाईयुआन ब्यूरो समूह लिमिटेड कंपनी से मिली खबर के अनुसार वर्ष 2022 में वेस्ट-टू-ईस्ट कोयला परिवहन चैनल वारी रेलवे का माल ढुलाई 10.3 करोड़ टन तक पहुंच गया, जिससे चीन में 10 करोड़ टन से अधिक की वार्षिक परिवहन मात्रा के साथ एक और ऊर्जा परिवहन चैनल मौजूद हो गया है। 

वारी रेलवे पश्चिमी चीन के शानशी प्रांत के लुलियांग शहर से शुरू होकर पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत के रिझाओ बंदरगाह तक पहुंचता है। जो शानशी, हनान और शानतोंग तीन प्रांतों को पार कर पेइचिंग-क्वांगचो, पेइचिंग-शांगहाई, पेइचिंग-कॉव्लून समेत सात प्रमुख रेलवे लाइनों से जुड़ा हुआ है। वह एक हेवी-ड्यूटी कोयला परिवहन चैनल है, जो चीन के मुख्य कोयला उत्पादन क्षेत्रों को समुद्र से जोड़ता है। वह चीन का पहला 30 टन एक्सल-लोड हेवी-हॉल रेलवे है, जो एक ही बार में बनाया गया है।

क्षेत्रीय स्थल, परिवहन संगठन और हेवी-ड्यूटी तकनीक में वारी रेलवे की श्रेष्ठता से ज्यादा लाभ उठाने के लिये चीनी रेलवे थाईयुआन ब्यूरो समूह लिमिटेड कंपनी ने लुलियांग और अन्य प्रमुख कोयला के उत्पादन क्षेत्रों पर बड़ा ध्यान देकर 10,000 टन वाले ट्रेनों के परिचालन अनुपात में जोरदार वृद्धि की है, और रिझाओ पोर्ट के लिए सीधी ट्रेनों की संख्या बढ़ायी है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version