Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका में एक और बड़ा हादसा, छह लोगों को ले जा रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कई घरों में लगी आग 

America Plane Crash : अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेंकड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। यह एक ‘एयर एंबुलेंस’ थी जिसमें एक शिशु रोगी और पांच अन्य लोग सवार थे।
छह लोगों को ले जा रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
विमान हादसा पूवरेत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ। ‘लियरजेट 55’ विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका राडार से संपर्क टूट गया।
कई घरों में लगी आग 
मिली जानकारी के अनुसार, यह मिसौरी के शहर स्प्रिंगफील्ड के लिए रवाना हुआ था। मेयर चेरेल पार्कर ने कहा कि हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कई घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी अभी जांच की जा रही है। वहीं गवर्नर जोश शापिरो ने बताया कि ‘‘पूवरेत्तर फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।
Exit mobile version