एशियाई ओलंपिक परिषद ने हांगचो एशियाई खेलों का “सर्वश्रेष्ठ” बताकर की प्रशंसा

8 अक्तूबर की शाम को हांगचो में 19वें एशियाई खेल समाप्त हो गए। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने इस एशियाई खेलों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उस दिन आयोजित समापन समारोह में ओसीए कार्यवाहक अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह ने अपने भाषण में कहा कि एशिया और पूरी दुनिया को हांगचो से प्यार हो गया है! एक.

8 अक्तूबर की शाम को हांगचो में 19वें एशियाई खेल समाप्त हो गए। एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने इस एशियाई खेलों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उस दिन आयोजित समापन समारोह में ओसीए कार्यवाहक अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह ने अपने भाषण में कहा कि एशिया और पूरी दुनिया को हांगचो से प्यार हो गया है! एक मेजबान शहर के रूप में हांगचो के उत्कृष्ट प्रदर्शन को एशियाई ओलंपिक परिषद द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने चीन सरकार, चीनी ओलंपिक समिति, हांगचो शहर के लोगों और हांगचो एशियाई खेल आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी सावधानीपूर्वक तैयारी ने इस एशियाई खेलों को अभूतपूर्व सफलता दिलाई है। 

गौरतलब है कि मौजूदा एशियाई खेल इतिहास का सबसे बड़ा एशियाई खेल है। प्रतियोगिता में 12,400 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडलों में से 60 प्रतिशत ने स्वर्ण पदक जीते और 85 प्रतिशत ने पदक जीते। इस एशियाई खेल की टीवी रेटिंग अब तक की सबसे ज्यादा है। एशियाई ओलंपिक परिषद भी इस आयोजन को मिली तवज्जो से काफी संतुष्ट है। बता दें कि 20वें एशियाई खेल साल 2026 में जापान के आइची और नागोया में आयोजित किये जाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News