Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेरिका के कई राज्यों में तूफ़ान से कम से कम 21 लोगों की मौत

31 मार्च से 1 अप्रैल तक अमेरिका के मध्य-पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में तेज तूफ़ान, आंधी जैसे खराब मौसम के कारण कम से कम 7 राज्य प्रभावित हुए हैं। वर्तमान में मरने वालों की संख्या 21 पहुंच चुकी है और कई शहरों और कस्बों में मकान ढह गए हैं।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, इलिनॉयस में 31 मार्च की रात को तेज हवाओं और ओलावृष्टि से एक थिएटर की छत ढह गई। घटना के समय थिएटर में एक संगीत कार्यक्रम में लगभग 260 लोग शामिल हुए थे। जिससे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हो गए। साथ ही क्रॉफर्ड काउंटी में तूफ़ान ने तीन लोगों की जान ले ली और कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

उधर, अर्कांसस में एक शक्तिशाली तूफ़ान में 5 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। वहीं तूफ़ान की वजह से टेनेसी में कम से कम सात लोग मारे गए। और इंडियाना, अलबामा और मिसिसिपी में पांच लोग मारे गए हैं और पूर्वी आयोवा में भी कुछ नुकसान हुआ है।

अमेरिकी मौसम विज्ञानियों ने कहा कि वैश्विक जलवायु गर्म हो रही है, ऐसे में अमेरिका के मध्य पश्चिम और दक्षिण में तूफ़ान और आंधी आदि जैसा मौसम हो सकता है। 

Exit mobile version