Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विस्थापित लोगों के शिविर पर हुआ हमला, कई बच्चों सहित 29 की हुई मौत

म्यांमारः चीनी सीमा के पास उत्तर-पूर्व म्यांमार में एक विस्थापित लोगों के शिविर पर तोपखाना हमले में कई बच्चों सहित कम से कम 29 लोग मारे गए हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह शिविर काचिन इंडिपेंडेंस ऑर्गनाइजेशन (केआईओ) द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में है। केआईओ कई उन जातीय विद्रोही समूहों में से एक है जो कई दशकों से स्व-शासन के लिए लड़ रहे हैं। केआईओ के प्रवक्ता ने बताया कि सी मारे गये सी लोग आम नागरिक है। यह काचिन राज्य में 63 साल लंबे संघर्ष में सबसे घातक हमलों में से एक है।

पढ़ें बड़ी खबरें : भूकंप के झटकों से थर्राया ये देश, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार, देखें तबाही की भयनाक तस्वीरें

काचिन अधिकारियों का कहना है कि सैन्य सरकार से लड़ने वाले अन्य विद्रोही समूहों के बीच काचिन के बढ़ते समर्थन के कारण सशस्त्र हमलावरों ने पिछले कुछ सालों में आईओ द्वारा संचालित क्षेत्रों पर हमले बढ़ा दिए हैं। म्यांमार में 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद देश की निर्वाचित सरकार के विस्थापित होने के बाद से देश का अधिकांश हिस्सा व्यापक गृहयुद्ध में उलझ गया है। सत्ता पर कब्ज़ा करने के बाद से सेना ने विपक्ष-नियंत्रित कस्बों और गांवों के खिलाफ हवाई हमलों का तेजी से इस्तेमाल किया है।

निर्वासित राष्ट्रीय एकता सरकार (एनयूजी) ने शिविर पर हमले के लिए जुंटा को दोषी ठहराया है और इसे ‘युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध’ बताया है। जुंटा के प्रवक्ता मेजर जनरल ज़ॉ मिन तुन ने इस बात से इनकार किया कि हमले के पीछे सेना का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि सेना ने क्षेत्र में कोई कार्रवाई नहीं की है और कहा कि हादसा ‘सांवत:’ ांडारित विस्फोटकों के कारण हुआ है। स्थानीय मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरों में मलबे से शव निकाले जाते दिख रहे हैं और दर्जनों बॉडी बैग अगल-बगल पड़े हुए हैं।

पढ़ें बड़ी खबरें : Maa Vaishno Devi की यात्रा हुई आसान, कुछ मिनटों में होगा घंटों का सफर, इस रूट को करें फॉलो

सोमवार देर रात यह हमला विस्थापित व्यक्तियों के लिए लाइज़ा के बाहरी इलाके के मोंग लाई खेत शिविर में हुआ जो चीनी सीमा पर स्थित शहर है और जहां केआईओ का मुख्यालय है। केआईओ अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि लगाग आधी रात को शक्तिशाली विस्फोटों से शिविर के कुछ हिस्से नष्ट हो गए। इसके बाद के फ़ुटेज में कई घर नष्ट हो गए और बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version