Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खालिस्तानी प्रोपेगैंडा पर चोट! 2025 में पूरे कनाडा और अमरीका में फैलेगा नया हिंदू-सिख संगठन

टोरंटो: कनाडाई प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में दिसंबर में गठित किए गए एक हिन्दू-सिख एकता समूह ने 2025 के लिए अपने विस्तार की योजना के बारे में बताया है। संगठन के अनुसार, उसका गर्मजोशी से स्वागत हुआ है और बहुत से लोग उसमें शामिल होना चाहते हैं। संगठन का कहना है उसने 2025 में पूरे कनाडा और अमरीका में विस्तार करने की योजना बनाई है और एकता का संदेश फैलाने के लिए आगे बढ़ेगा।

खालसा दीवान सोसाइटी (केडीएस) की ओर से संचालित वैंकूवर के ऐतिहासिक रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे में 21 दिसंबर को एक बैठक के बाद ‘यूनाइटेड सिख एंड हिंदू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ नामक समूह का गठन किया गया था। 28 दिसंबर को इस एसोसिएशन की कोर कमेटी ने गुरुद्वारे में बैठक कर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत से पूरे समूह का विस्तार करने का संकल्प लिया।

बता दें कि एसोसिएशन के गठन के समय बैठक में पारित प्रस्तावों में से एक यह था कि हिंदू-सिख एकता बनाए रखी जाएगी और किसी भी गुरुद्वारे या मंदिर के आसपास किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसे खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों की ओर से फैलाए जाने वाले प्रोपेगैंडा पर चोट के रूप में देखा जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसोसिएशन के रिकॉर्डिग सैक्रेटरी जोगिंदर सुन्नर ने बताया, हमें बहुत सारे फोन आए हैं, लोग चाहते हैं कि हम कनाडा और अमरीका में शाखाएं खोलें.. हमें बहुत प्रोत्साहन मिला और बहुत से लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि कोर कमेटी के मूल 22 सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई है, जिसमें 2 हिंदू मंदिर और एक गुरुद्वारा शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट को खालिस्तान विरोधी बताकर उन पर हमले किए गए, लेकिन वे 2025 में महत्वाकांक्षी योजना के साथ आगे बढ़ेंगे। सुन्नर ने कहा, हम धमकियों को नजरअंदाज करेंगे और एक एकता के लिए काम करेंगे। जिन क्षेत्रों में विस्तार के लिए लक्ष्य बनाया जा रहा है उनमें अल्बर्टा में एडमॉन्टन और कैलगरी, ग्रेटर टोरंटो एरिया और अमरीका में कैलिफोर्निया शामिल हैं।

Exit mobile version