Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रपति पर हमले की बनाई थी योजना, सेना ने मार गिराया आरोपी

Attack on President : कोलंबिया के एक आपराधिक संगठन के नेता सैंटेंडर फ्रेंको जिमेनेज को मार गिराया है। उस पर राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के खिलाफ हमले की योजना बनाने का आरोप था। सैन्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की।

कोलंबिया के रक्षा मंत्री और कोलंबियाई एयरोस्पेस फोर्स (एफएसी) के कमांडर जनरल लुइस कालरेस कॉडरेबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 25 वर्षीय यह युवक गल्फ क्लान नामक समूह का एक प्रमुख नेता है और इसके शीर्ष नेता ‘‘चिकिटो मालो’’ का करीबी विश्वासपात्र है।

जनरल ने कहा कि जिमेनेज सार्वजनिक बल और नागरिक आबादी के खिलाफ ‘‘कई आतंकवादी कृत्यों’’ के लिए जिम्मेदार था और उसने प्रशांत तट पर मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध अर्थव्यवस्थाओं से संबंधित गतिविधियों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जनरल ने बताया कि वह वैले डेल काउका के एल डोवियो नगरपालिका में सेना और राष्ट्रीय पुलिस के साथ झड़प के दौरान समूह के एक अन्य सदस्य के साथ मारा गया।

Exit mobile version