Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रात को घरों को निशाना बनाकर किया गया हमला, 49 लाेगाें की मौत

रामल्लाहः गाजा के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि खान यूनिस और रफा में घरों को निशाना बनाकर पूरी रात किए गए इजरायली हमले में कम से कम 49 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना ऐसे समय हुई है जब इजरायल 23 लाख लोगों के एन्क्लेव में आक्रमण तेज करने की तैयारी कर रहा है, जिसके कारण गाजा में मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है और ईरान के साथ व्यापक संघर्ष की आशंका उत्पन्न हो गई है। गाजा के अधिकारियों ने कहा कि 07 अक्टूबर से इजरायली हमलों में अबतक 2,800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें लगभग एक चौथाई बच्चे हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं और अस्पतालों में आपूर्ति का अभाव झेल रहे हैं।

इजरायल ने हमास के हमले का जवाब गाजा पर अपनी नाकाबंदी को कड़ा करके दिया है, जिसमें भोजन, पानी और ईंधन के प्रवेश को प्रतिबंधित करना और हवाई हमलों के साथ क्षेत्र पर बमबारी करना शामिल है, जिसने हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और लाखों विस्थापित हुए हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज तड़के तेल अवीव में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ घंटों बातचीत की और कहा कि राष्ट्रपति जाे बाइडेन इजरायल का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इज़राइल से पूछेंगे कि उसे अपने लोगों की रक्षा करने के लिए क्या चाहिए क्योंकि हम उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं।ब्लिंकन ने कहा कि बाइडेन नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करेंगे और उसके युद्ध लक्ष्यों एवं रणनीति पर व्यापक जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नेता गाजा के नागरिकों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना विकसित करने पर सहमत हुए हैं लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इजराइल की यात्रा के बाद राष्ट्रपति बाइडेन जॉर्डन जाएंगे जहां वह शाह अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमास ने इजरायलियों की हत्या करने के अलावा गाजा में लगभग 199 लोगों को बंधक बनाया हुआ है। हमास के एक शीर्ष नेता खालिद मेशाल ने सोमवार को कहा था कि समूह के पास इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा करने के लिए जो कुछ भी चाहिए वह है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह बंधक इजरायलियों को सौदेबाजी के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकता है। मेशाल की टिप्पणी के तुरंत बाद, हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा कि जिन गैर-इजरायलियों को उसने बंदी बनाया है वे मेहमान हैं, जिन्हें सही परिस्थिति आने पर रिहा कर दिया जाएगा।

हमास ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें एक फ्रांसीसी-इजरायली महिला बंदी को एक अज्ञात चिकित्साकर्मी द्वारा उसके घायल हाथ का इलाज करते हुए दिखाया गया। बंदी महिला ने खुद को 21 वर्षीय मिया स्केम बताया और जल्द से जल्द अपने परिवार वापस जाने की इच्छा व्यक्त की। इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास के मुख्यालय और उसके द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक बैंक सहित हमास और इस्लामिक जिहाद के सैन्य ठिकानों पर रात भर हमला किया और इन हमलों में हमास का एक सैन्यकर्मी भी मारा गया।

Exit mobile version