विज्ञापन

Australia: 95 वर्षीय महिला को ‘टेजर’ से निशाना बनाने वाला पुलिस अधिकारी हत्या का पाया गया दोषी 

सिडनी के ‘न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट’ में 20 घंटे के विचार-विमर्श के बाद न्यायाधीशों ने सेन कॉन्स्ट क्रिस्टियन जेम्स सैमुअल व्हाइट को दोषी पाया।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में एक र्निसंग होम में रहने वाली 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ‘टेजर’ से बिजली का झटका देने वाले पुलिस के एक अधिकारी को बुधवार को हत्या का दोषी पाया गया। टेजर एक प्रकार की पिस्तौल होती है, जिससे लेजर निकलती है। ये लेजर शरीर पर लगने के बाद बिजली का झटका देती है।

सिडनी के ‘न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट’ में 20 घंटे के विचार-विमर्श के बाद न्यायाधीशों ने सेन कॉन्स्ट क्रिस्टियन जेम्स सैमुअल व्हाइट को दोषी पाया। बुजुर्ग महिला क्लेयर नाउलैंड ‘डिमेंशिया’ से पीड़ित थीं और वॉकर का इस्तेमाल करती थीं। मई 2023 में जब महिला ने चाकू नीचे रखने से इनकार कर दिया तो व्हाइट ने उनपर ‘टेजर’ से हमला किया था।

कूमा शहर के र्निसंग होम ‘यालम्बी लॉज’ में रहने वाली नाउलैंड झटका लगने के बाद पीछे की ओर गिर गईं, जिससे उनके सिर पर चोट लगी और एक सप्ताह बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इस असाधारण मामले में न्यू साउथ वेल्स में पुलिस ने उच्च-स्तरीय जांच शुरू की।

मामला सामने आने के बाद इस बात पर भी बहस शुरू हो गयी कि अधिकारी ‘टेजर’ का उपयोग कैसे करते हैं। पुलिस ने शुरू में इस मामले में कहा था कि बुजुर्ग महिला की मौत बिजली के झटके से नहीं बल्कि सीधे फर्श पर गिरने के कारण सिर में आई चोट की वजह से हुई है। उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान दिखाये गए वीडियो फुटेज में 34 वर्षीय व्हाइट को ‘टेजर’ का इस्तेमाल करने से पहले नाउलैंड से 21 बार चाकू नीचे रखने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है।

खबर के अनुसार, व्हाइट ने न्यायाधीश से कहा कि उसे सिखाया गया था कि चाकू उठाने वाला कोई भी व्यक्ति खतरनाक हो सकता है। न्यू साउथ वेल्स में हत्या के आरोप में 25 वर्ष तक की जेल की सजा हो सकती है। अभी व्हाइट जमानत पर बाहर है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) की खबर के अनुसार, नाउलैंड के आठ बच्चे, 24 पोते-पोतियां और 31 परपोते-परपोतियां हैं।

Latest News