Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Australia: मेलबर्न में दो किशोरों ने गाड़ी को मारी टक्कर, फिर की डकैती, पुलिस ने किया काबू

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने मेलबर्न में दो किशोरों पर सश डकैती, हथियार, अपराध और ड्राइविंग अपराध का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने रविवार सुबह एक बयान में कहा, आरोप है कि मेलबर्न के एक उपनगर और अर्ध-ग्रामीण इलाके स्काई में शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:15 बजे दो अपराधी चाकू लेकर एक युवक के पास पहुंचे थे।

16 और 15 साल की उम्र के दो तथाकथित अपराधियों ने 16 वर्षीय को धमकाया और उसके जूते और फोन मांगे, उसके बाद पीड़ित ने ये सामान उन्हें सौंप दिया। जूते और फोन लेकर दोनों अपराधी सिल्वर टोयोटा क्लुगर में घटनास्थल से भाग गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि पीड़ित को कोई शारीरिक चोट नहीं आई।

स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:30 बजे, उन्हीं दो अपराधियों ने कथित तौर पर एक बंदूक निकाली और मेलबर्न के दूसरे उपनगर, पार्कलैंड में एक महिला को धमकाया। 29 वर्षीय पीड़िता को कोई शारीरिक चोट नहीं आई। इसके बाद दोनों कथित अपराधी सिल्वर टोयोटा क्लुगर में अनियमित और तेज गति से गाड़ी चलाते हुए घटनास्थल से भाग गए।

पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे टोयोटा कार देखी और जब तक टोयोटा का फ्रैंकस्टन-डैंडेनॉन्ग रोड पर पीछा किया गया, तब तक वे उससे दूरी बनाए रखते रहे, जहां यह दो अन्य गाड़ियों से टकरा गई। सड़क हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दो लोगों ने टोयोटा को छोड़ दिया और कथित तौर पर पैदल ही पास के एक खेत में भाग गए।

पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार करने से पहले पैदल पीछा किया। उनके पास कथित तौर पर बालाक्लाव (चेहरा ढकने वाला कपड़ा) और दस्ताने पाए गए। अधिकारियों ने टोयोटा की भी तलाशी ली और एक चाकू और नकली बंदूक के कुछ हिस्से जब्त किए।

Exit mobile version