Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Germany में खराब हुआ मौसम, सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की हुई मौत

बर्लिनः जर्मनी में भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के चलते हाल में हुई यातायात दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा खराब मौसम के कारण म्यूनिख हवाई अड्डे ने अस्थायी रूप से उड़ानें निलंबित कर दीं। पुलिस ने बताया कि पूर्वी जर्मन राज्य सैक्सोनी में एजर्गेबिर्ज पहाड़ों पर एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र की मौत हो गई तथा कम से कम दस अन्य घायल स्कूली बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि हादसे में बस चालक समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जर्मन समाचार एजेंसी ने बताया कि बस चेक सीमा के पास सेहमटैल काउंटी में एक शीतकालीन सड़क रखरखाव वाहन से टकराई और फिर एक पेड़ से जा टकराई। इसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। म्यूनिख में सुबह छह बजे से दोपहर (0500-1100 जीमटी) के बीच सभी उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या फिर स्थगित कर दी गईं। अपर बवेरिया में ए-8 राजमार्ग पर एक कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उनकी कार एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, जो राजमार्ग पर जमी बर्फ के कारण सोमवार से मंगलवार तक रातभर वहां खड़ा हुआ था। ट्रेन संचालक दायची बान ने कहा कि म्यूनिख क्षेत्र में यातायात कई दिनों तक प्रभावित रहेगा। दक्षिणी जर्मनी के साथ-साथ पड़ोसी ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में भी भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन प्रभावित हुआ है।

Exit mobile version