Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बाली के अधिकारियों ने हिन्दू मंदिर में निर्व ध्यान करने वाले विदेशी की तलाश शुरू की

सिंगापुर : इंडोनेशिया के अधिकारियों ने पर्यटन स्थल बाली स्थित एक हिन्दू मंदिर में निर्व होकर ध्यान करते देखे गये विदेशी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है क्योंकि इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में ‘वायरल’ होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ‘द बाली सन’ नामक समाचार वेबसाइट ने मंगलवार को बताया कि जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से सबसे पहले वीडियो साझा किया गया था, उसमें अब कुछ भी नहीं है। लेकिन इस बीच एक नये अकाउंट से विवादास्पद फुटेज के ‘स्पूफ’ (मूल वीडियो की नकल) पोस्ट किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि मंदिर में ध्यान कर रहे व्यक्ति का मूल वीडियो हटा दिया गया है, लेकिन उससे पहले ही इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने इसे रिकॉर्ड कर लिया था।

वेबसाइट ने उस व्यक्ति की पहचान ‘कॉकेशियन’ जूलियन जिटलो के रूप में की है जिसके अकाउंट पर 3,76,000 फॉलोअर हैं, लेकिन वहां अब केवल एक पोस्ट है।आव्रजन कार्यालय के प्रमुख टेडी रियांडी ने संवाददाताओं से कहा कि वे उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए ‘बाली पुलिस के खुफिया और सुरक्षा निदेशालय के साथ समन्वय’ कर रहे हैं।मुस्लिम बहुल इंडोनेशिया में बाली एकमात्र हिन्दू -बहुल प्रांत है, जहां की 86.9 प्रतिशत आबादी हिन्दू है।

Exit mobile version