Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bangladesh Crisis : Sheikh Hasina की बेटी का छलका दर्द…बाेली- “बहुत दुखी हूं, मैं अपनी मां को देख भी नही सकती”

नई दिल्ली : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने कहा है कि देश के मौजूदा मुश्किल दौर में अपनी मां को न देख पाने और गले न लगा पाने से वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने बांग्लादेश में लोगों की जान जाने और देश में चल रही अशांति पर भी दुख जताया।

एक्स पर एक पोस्ट में शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए WHO की क्षेत्रीय निदेशक भी हैं ने लिखा हैं, कि “अपने देश में लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं। बहुत दुखी हूं कि इस मुश्किल समय में मैं अपनी मां को न देख सकती हूं और न गले लगा सकती हूं।” उन्होंने आगे कहा, कि “मैं RD @WHOSEARO @WHO #HealthForAll #OneWHO के रूप में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हूं।”

साइमा वाजेद ने इस साल फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक का पदभार संभाला था। वाजेद इस पद पर आसीन होने वाली पहली बांग्लादेशी और दूसरी महिला हैं। 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए देश की संसद को भंग करने की घोषणा की हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदीन ने यह घोषणा की हैं।

यूनुस सेंटर द्वारा जारी एक बयान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने कहा, कि “मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं। कृपया सभी प्रकार की हिंसा से बचें। मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं। यह हमारा खूबसूरत देश है जिसमें बहुत सारी रोमांचक संभावनाएं हैं। हमें इसे संरक्षित करना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए।”

एक रिपोर्ट के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सदस्य गुरुवार रात शपथ लेंगे। सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने संकेत दिया है कि अंतरिम सरकार में फिलहाल 15 सदस्य हो सकते हैं। अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Exit mobile version