विज्ञापन

पेइचिंग: अक्तूबर में आयोजित होगा तीसरा “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 31 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आगामी अक्तूबर में पेइचिंग में तीसरा “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच आयोजित करेगा। यह न केवल “बेल्ट एंड रोड” पहल की प्रस्तुति की 10वीं वर्षगांठ मनाने का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, बल्कि.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 31 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आगामी अक्तूबर में पेइचिंग में तीसरा “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच आयोजित करेगा। यह न केवल “बेल्ट एंड रोड” पहल की प्रस्तुति की 10वीं वर्षगांठ मनाने का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, बल्कि सभी पक्षों के लिए “बेल्ट एंड रोड” सहयोग के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण पर चर्चा करने का महत्वपूर्ण मंच भी है।
वांग वनपिन ने कहा कि चीन शिखर मंच की तैयारियों के संबंध में सभी पक्षों के साथ संपर्क में है और उचित समय पर प्रासंगिक जानकारी जारी करेगा। उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में, “बेल्ट एंड रोड” पहल के मित्रों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। चीन ने 150 से अधिक देशों और 30 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ “बेल्ट एंड रोड” सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं। “बेल्ट एंड रोड” पहल ने अब तक 3,000 से अधिक सहयोग परियोजनाएं बनाई हैं, जिससे लगभग 10 खरब अमेरिकी डॉलर का निवेश हुआ है। दस सालों में, “बेल्ट एंड रोड” का उच्च गुणवत्ता वाला सह-निर्माण ठोस रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन तीसरे “बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच की मेजबानी का अवसर लेते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर अनुभव को सारांशित करने, खाका तैयार करने, “बेल्ट एंड रोड” के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण के निरंतर विकास का नेतृत्व करना चाहता है, ताकि देशों के बीच आपसी लाभ और उभय जीत, लोगों के बीच आपसी समझ, सभ्यताओं के बीच आपसी सीख वाले सिल्क रोड का नया अध्याय जोड़ा जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News