पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने शीतकालीन ओलंपिक के लिए नये मानदंड स्थापित किए हैं : थॉमस बाख

4 फ़रवरी की रात को पेइचिंग वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पेइचिंग शोकांग आइस हॉकी स्टेडियम में स्मारक गतिविधियों की श्रृंखला की शुरूआत रस्म धूमधाम से आयोजित की गयी।अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने वीडियो के माध्यम से भाषण दिया। भाषण में बाख ने सब से.

4 फ़रवरी की रात को पेइचिंग वर्ष 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पेइचिंग शोकांग आइस हॉकी स्टेडियम में स्मारक गतिविधियों की श्रृंखला की शुरूआत रस्म धूमधाम से आयोजित की गयी।अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने वीडियो के माध्यम से भाषण दिया। भाषण में बाख ने सब से पहले चीनी भाषा में चीनी जनता को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सफल आयोजन की पहली वर्षगांठ से जुड़ी सिलसिलेवार गतिविधियों के आरंभ के लिये हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने इस बात की उच्च प्रशंसा की कि पेइचिंग ओलंपिक के इतिहास में पहला शहर बन गया, जहां शीतकालीन ओलंपिक और ग्रीष्मकालीन ओलंपिक दोनों का आयोजन किया गया है, जिसने ओलंपिक खेलों का एक नया अध्याय खोला है। उनके ख्याल से पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने शीतकालीन खेलों के विश्व मानचित्र का विस्तार किया है। पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने शानदार उपलब्धियां हासिल कीं और इस से पैदा समृद्ध विरासतों से भी जनता को खूब लाभ मिला है। कई पक्षों में पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक ने शीतकालीन ओलंपिक के लिए नये मानदंड स्थापित किये हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News