Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पेइचिंग : शी चिनफिंग ने ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री मिशेल से की मुलाकात

Beijing

Beijing

Beijing : 13 जनवरी को सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में आधिकारिक यात्रा पर आए ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल से मुलाकात की। इस दौरान मिशेल ने शीत्सांग (तिब्बत) की तिंगरी काउंटी में आए भूकंप को लेकर चीन सरकार और चीनी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति शी ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि चीन सरकार में भूकंप राहत में विजय प्राप्त करने का विश्वास और क्षमता है।

शी ने कहा कि हाल के वर्षों में, चीन-ग्रेनाडा संबंधों में लगातार विकास हुआ है, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का सम्मान किया है और एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार किया है, राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार मजबूत हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग से फलदायी परिणाम प्राप्त हुए हैं, और दोनों देशों के लोगों के बीच मैत्री दिन-ब-दिन गहरी होती जा रही है। चीन ग्रेनाडा के साथ मिलकर दोनों देशों की विकास रणनीतियों के संरेखण को मजबूत करना और द्विपक्षीय सहयोग में अधिक परिणाम की प्राप्ति को बढ़ावा देना चाहता है, ताकि दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाया जा सके।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन-ग्रेनाडा संबंधों को बनाए रखना और विकसित करना दोनों देशों और उनके लोगों के मूल हित में है। चीन का विकास ग्रेनाडा सहित सभी देशों के लिए विकास के नए अवसर लाएगा। चीन दक्षिण-दक्षिण सहयोग के ढांचे के भीतर ग्रेनाडा के आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायता प्रदान करना चाहता है, और नई ऊर्जा, हरित और निम्न-कार्बन, डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग में नई विशेषताएं बनाने को तैयार है। इसके अलावा, राष्ट्रपति शी ने दोनों देशों के बीच कर्मियों के बीच घनिष्ठ आवाजाही, संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन आदि क्षेत्रों में सहयोग की मजबूती पर भी प्रकाश डाला, ताकि चीन और ग्रेनाडा के लोगों के बीच आपसी समझ और संपर्क को और बढ़ावा दिया जा सके। 

मुलाकात में, प्रधानमंत्री मिशेल ने गत वर्ष जुलाई में ग्रेनाडा में आए विनाशकारी तूफान के बाद समय पर सहायता प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया और कहा कि पिछले 20 सालों में ग्रेनाडा-चीन संबंध निरंतर प्रगाढ़ होते गए हैं। ग्रेनाडा एक चीन सिद्धांत का कड़े से पालन करता है और मानता है कि चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। 

उन्होंने चीन के साथ सहयोग को लगातार मजबूत करने की आशा जतायी और कहा कि चीन वैश्विक दक्षिण में एक नेता है। इसने हमेशा इस सिद्धांत को कायम रखा है कि सभी देश, चाहे वे बड़े हों या छोटे, समान हैं और वह सभी देशों की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करता है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों में, चीन अपनी कथनी और करनी में एकरूपता बनाए रखते हुए तेजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ग्रेनाडा चीन के साथ दृढ़ता से खड़ा होकर तीन प्रमुख वैश्विक पहलों को लागू करना चाहता है और विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग) 

Exit mobile version