Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गांधी जयंती पर न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित सेंट्रल पार्क में ‘मिशन लाइफ’ को सर्मिपत बेंच स्थापित

न्यूयॉर्क: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में यहां न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित सेंट्रल पार्क में ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) को सर्मिपत एक बेंच स्थापित की गई।

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक, रीन्यू के साथ साझेदारी के तहत सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर मैनहैटन के केंद्र में स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित एक समारोह में ‘मिशन लाइफ’ को सर्मिपत एक बेंच स्थापित की।

इस अवसर पर न्यूयॉर्क में आयोजित विशेष समारोह में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जयसवाल ने भारत की स्थिरता और जलवायु कार्रवाई पहल पर प्रकाश डाला।

उन्होंने मनुष्य और प्रकृति के बीच सद्भाव के प्रबल समर्थक महात्मा गांधी की जयंती पर ‘मिशन लाइफ’ के लिए बेंच को सर्मिपत करने को रेखांकित किया। ‘मिशन लाइफ’ को अक्टूबर 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।

Exit mobile version