Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ा हादसा : जहाज में लगी भीषण आग, 8 लाेगाें की हुई मौत, 3 घायल

यांगून : दक्षिणी म्यांमार के तनिन्थयी क्षेत्र में मंगलवार को एक तेल वाहक जहाज में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है। विभाग ने बताया कि यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4:34 बजे तनिन्थयी क्षेत्र के दावेई टाउनशिप के एक बंदरगाह पर हुई। उस समय एक तेल टैंकर दूसरे तेल स्टोरेज जहाज (पोत) में तेल भर रहा था, तभी तेल स्टोरेज जहाज में आग लग गई।

दावेई अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को समाचा एजेंसी शिन्हुआ को बताया, ‘आग सोमवार शाम को लगी थी। आग बहुत भयंकर थी। उस रात कुछ समय के लिए आग को बुझा दिया गया था। लेकिन जहाज में तेल भरा होने की वजह से यह फिर से भड़क उठी। आज सुबह आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।‘

उन्होंने बताया कि मृतकों में सात पुरुष और एक महिला शामिल है। घायलों में दो पुरुष और एक महिला है, जबकि लापता व्यक्ति एक पुरुष है। लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। विभाग ने बताया कि स्थानीय बचाव संगठनों, सुरक्षा कर्मयिों और निवासियों ने भी आग बुझाने में मदद की। मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:33 बजे आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।

Exit mobile version