विज्ञापन

Ukraine में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत

ब्रोवरीः यूक्रेन के ब्रोवेरी शहर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से गृह मंत्री और तीन बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है और 26 अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय अखबर ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में, कीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन.

ब्रोवरीः यूक्रेन के ब्रोवेरी शहर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से गृह मंत्री और तीन बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है और 26 अन्य घायल हो गए हैं। स्थानीय अखबर ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में, कीव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि ब्रोवेरी में एक किंडरगार्टन और आवासीय भवनों के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं।

इससे पहले की रिपोर्ट में मृतकों की संख्या 16 और 22 लोगों के घायल होने की बात कही गई थी। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में यूक्रेनी आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उनके पहले उपमंत्री येवगेनी एनिन मारे गए हैं।

Latest News