Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Twitter यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ऐसे मैसेज किए तो नहीं मिलेंगे पैसे…एलन मस्क ने किया ऐलान

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानि कि X के बॉस एलन मस्क ने क्रिएटर मोनेटाइजेशन में एक नया बदलाव किया है। मस्क के मुताबिक अगर किसी X यूजर के पोस्ट को फैक्ट चेकर्स के क्राउड-सोर्स्ड प्रोग्राम कम्युनिटी नोट्स द्वारा सही किया जाता है तो व्यक्ति को उन ट्वीट्स पर रेवेन्यू शेयर नहीं किया जाएगा।

 

कम्युनिटी नोट्स के लिए कोई भी साइन-अप कर सकता है। इसके तहत किसी भी गलत जानकारी वाले पोस्ट के नीचे एक नोट दिखेगा, जो उस पोस्ट की सही जानकारी देगा। अलग-अलग दृष्टिकोण वाले यूजर्स नोट का मूल्यांकन करते हैं। जिस नोट को सबसे अधिक रेटिंग मिलेगी वही शीर्ष पर दिखेंगे। मस्क ने कहा कि यदि किसी के पोस्ट को डिमोनेटाइज करने के लिए कम्युनिटी नोट का गलत इस्तेमाल हुआ, तो यह तुरंत पता चल जाएगा।

 

इस महीने की शुरुआत में, X ने सुधारों की एक सीरीज की घोषणा की, जो गति में तेजी लाने के साथ-साथ यूजर्स को सचेत करने के लिए डिजाइन किए गए अन्य परिवर्तनों पर केंद्रित है। इमेज और वीडियो पर लिखे गए नोट्स अब अधिक पोस्ट पर दिखाई देते हैं जिनमें मैचिंग मीडिया होता है। X ने कहा, ’कई मामलों में, हम उन लोगों को सूचनाएं भेजते हैं जिन्होंने किसी पोस्ट को लाइक, रीपोस्ट या रिप्लाई किया था जिसे बाद में एक नोट प्राप्त हुआ। हमने इसे काफी हद तक बढ़ा दिया है, और अधिक नोट्स के लिए सूचनाएं भेजी जा रही हैं।’

Exit mobile version