Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अरबपति मोहम्मद अल फायद को लंदन में उनके बेटे डोडी के बगल में दफनाया गया

लंदन: मिस्र के अरबपति कारोबारी मोहम्मद अल फायद को लंदन स्थित एक मस्जिद परिसर में उनके बेटे डोडी अल फायद की कब्र के बगल में दफनाया गया। राजकुमारी डायना के दोस्त रहे डोडी की 26 साल पहले पेरिस में एक कार दुर्घटना के दौरान मौत हो गई थी।अल फायद का इस सप्ताह की शुरुआत में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। लेकिन ब्रिटेन में रह रहे फायद के परिवार ने उनकी मौत का ऐलान शुक्रवार को किया और कहा कि कारोबारी का 30 अगस्त को निधन हो गया था।

लंदन के प्रतिष्ठित हैरोड्स रिटेल स्टोर के पूर्व मालिक पिछले कुछ वर्षों से सुíखयों से काफी हद तक नदारद रहे और इस दौरान वह प}ी हेनी के साथ सरे स्थित अपनी हवेली में रहते थे।‘द टाइम्स अखबार’ की खबर के अनुसार, शुक्रवार को पारिवारिक कब्रगाह में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले रीजेंट पार्क स्थित ‘लंदन सेंट्रल मस्जिद’ में इस्लामी परंपरा से उनका अंतिम संस्कार किया गया। मिस्र में जन्मे अरबपति के पास पेरिस स्थित रिट्ज होटल के साथ-साथ 16 वर्षों तक फुलहम फुटबॉल क्लब का भी स्वामित्व था। इसके अलावा भी उनके कई कारोबार थे।

Exit mobile version