Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमरीका के कैलिफोर्निया में बर्ड फ्लू का प्रकोप

सैक्रामैंटो: अमरीका के कैलिफोर्निया में एवियन इन्फ्लूएंजा ए (एच5एन1) वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कैलिफोर्निया के अधिकारियों के अनुसार, बर्ड फ्लू ने अगस्त से अब तक 984 डेयरियों में से 659 को प्रभावित किया है। इनमें से एक-चौथाई मामले पिछले महीने में ही सामने आए। राज्य के डेयरी उद्योग में तेजी से फैल रहे इस वायरस के कारण गवर्नर गेविन न्यूसम ने राज्य में पिछले सप्ताह आपातकाल की घोषणा की थी। कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम ने एक बयान में कहा, ‘इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सरकारी एजैंसियों के पास इस विषम स्थिति से सामना करने का जरूरी संसाधन कितना है जिससे वो परिस्थिति के अनुसार तुरंत रिएक्ट कर सकें।‘ अमरीकी रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, इस महामारी का मानवीय प्रभाव लगातार गंभीर होता जा रहा है, तथा कैलिफोर्निया में ऐसे 36 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

जो कि देश के कुल 65 मामलों के आधे से भी अधिक हैं, हालांकि वास्तविक संख्या इससे अधिक होने की संभावना है, क्योंकि हाल ही में स्थानीय स्तर पर पुष्टि के मामले संघीय आंकड़ों में अभी तक जुड़े नहीं हैं। कैलिफोर्निया, जो देश का सबसे बड़ा डेयरी उत्पादक राज्य है, बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण भारी आर्थिक नुक्सान का सामना कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब 17 लाख गायों का हर हफ्ते परीक्षण किया जा रहा है। अमरीकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में कैलिफोर्निया का दूध उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 9.2 प्रतिशत कम हो गया, जो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे राष्ट्रीय दूध उत्पादन में 1 प्रतिशत की कमी आई है और इससे अमरीकी डेयरी उत्पादों की उपलब्धता और कीमतों पर असर पड़ा है। राज्य के पोल्ट्री उद्योग को भी नुक्सान हुआ है।

Exit mobile version