Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बोआओ एशिया फोरम 2025 वार्षिक सम्मेलन शुरू

Boao Asia Forum 2025: बोआओ एशिया फोरम 2025 वार्षिक सम्मेलन 25 मार्च को शुरू हुआ। चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दौरान, 60 से अधिक देशों और क्षेत्रों से लगभग 2,000 चीनी और विदेशी अतिथि “बदलती दुनिया में एशिया के भविष्य का सह-निर्माण” विषय पर गहन चर्चा करेंगे।

इस वर्ष का वार्षिक सम्मेलन वैश्विक और क्षेत्रीय विकास में प्रमुख चुनौतियों पर केंद्रित है, और मुख्य रूप से “सामान्य प्रवृत्ति को पकड़ना, विकास को बढ़ावा देना, भविष्य को आकार देना और प्रेरक शक्तियों की खोज करना” की चार प्रमुख दिशाओं में विषयों पर चर्चा करता है। ये विषय वर्तमान वैश्विक और क्षेत्रीय विकास के सामने उपस्थित सिलसिलेवार प्रमुख और बड़े मुद्दों को कवर करते हैं। वार्षिक सम्मेलन में 50 से अधिक कार्यक्रम होंगे तथा बड़ी संख्या में द्विपक्षीय कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।

बोआओ एशिया फोरम के महासचिव चांग चुन ने बताया कि इस वर्ष के वार्षिक सम्मेलन का विषय वर्तमान समय के प्रमुख मुद्दों और चुनौतियों से निकटता से जुड़ा हुआ है, जो हमें बदलती स्थिति में प्रगति की दिशा को बेहतर ढंग से पकड़ने और आम विकास की तलाश करने में मदद करेगा। हमें आशा है कि इस साल के वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विश्वास बनाए रखने, एकजुट होकर सहयोग करने, कठिनाइयों को दूर करने और भविष्य बनाने का मजबूत संकेत भेजने की आशा करते हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version