Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Greece में शरणार्थियों को ले जा रही नौका डूबी, 4 की मौत

एथेंसः यूनान के लेस्बोस द्वीप के उत्तरपूर्व में शरणार्थियों को लेकर जा रही एक नौका डूब गयी, जिससे सोमवार को चार लोगों की मौत हो गयी तथा 18 लोगों को बचा लिया गया। तटरक्षक बल ने बताया कि उसकी एक नौका ने 18 लोगों को बचाया तथा चार लोग अचेत अवस्था में मिले तथा उन्हें द्वीप के मुख्य बंदरगाह मितीलीन तक लाया गया।

दशकों से पश्चिम एशिया, अफ्रीका तथा एशिया में संघर्ष या गरीबी से भाग रहे लोगों के लिए यूरोपीय संघ में प्रवेश करने के लिए यूनान सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक रहा है। इस साल अभी तक 14,000 से अधिक लोग जमीन तथा समुद्र मार्ग से यूनान पहुंच चुके हैं।

जून में लीबिया से इटली जा रही एक नौका दक्षिण पश्चिमी यूनान में अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में डूब गयी थी, जिसमें अनुमानित रूप से 500-750 लोग सवार थे। नौका पर सवार केवल 104 लोगों को बचाया जा सका था तथा लोगों को वक्त रहते न बचा पाने के लिए यूनान के प्राधिकारियों की काफी आलोचना की गयी थी।

Exit mobile version