Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुरक्षा बलों के वाहन के पास बम में हुआ विस्फोट…2 बच्चाें की हुई मौत, 4 पुलिसकर्मी शहीद

Pakistan Terrorist Attacks

Pakistan Terrorist Attacks

Pakistan Bomb Exploded : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास सड़क किनारे लगे बम में विस्फोट होने से कम से कम चार कर्मियाें की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को दी। एक अन्य घटना में, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत की तिराह घाटी में आतंकियों द्वारा दागा गया मोर्टार सड़क के पास गिरने से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई।

हालांकि अभी तक किसी भी ग्रुप ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बना रहा है। माना जाता है कि पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी के बाद टीटीपी को नया जीवन मिला है। ग्रुप के शीर्ष कमांडरों को अफगानिस्तान की जेलों से रिहा कर दिया गया। इससे ग्रुप को पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से संगठित होने और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पर हमले करने का मौका मिल गया।

इस बीच पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने खुफिया जानकारी आधारित अभियान (आईबीओ) चलाए। सशस्त्र बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान के साथ-साथ अन्य पूर्व कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए। हालांकि अफगान तालिबान ने शांति वार्ता शुरू करने की बात कह चुका है लेकिन पाकिस्तान ने इसकी किसी भी संभावना से इनकार किया है। इसके बजाय इस्लामाबाद ने काबुल से अपील की है कि वह टीटीपी और उसके सहयोगी समूहों को सेफ ऑपरेटिंग एरिया प्रदान करना बंद कर दे।

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने चीन के नागरिकों को भी निशाना बनाया है। चीनी नागरिक चीन पाकिस्तान आर्थकि गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। बीजिंग ने अपने नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता जताई है और पाकिस्तान से देश में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील की है।

Exit mobile version