Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

व्यापार बाधाओं को तोड़कर एक नए व्यापार नेटवर्क की स्थापना

केवल एक ही मिनट में करोड़ों युआन का माल विभिन्न देशों के बीच प्रवाहित हो रहा है, जिससे एक विशाल व्यापार नेटवर्क तैयार हुआ है। यह बेल्ट एंड रोड” पहल (बीआरआई) द्वारा किया गया चमत्कार है। लेकिन शायद आप इसके पीछे की कहानी नहीं जानते होंगे। 

ऐसा कहा जा सकता है कि देशों के बीच माल प्रवाह हमेशा सुचारू नहीं होता है, क्योंकि विभिन्न देशों के बीच व्यापार नियमों और मानकों में अंतर होता है। साथ ही, कृत्रिम रूप से निर्मित व्यापार बाधाएँ भी मौजूद हैं, जिनसे माल प्रवाह में बाधा पहुंचती है। तो व्यापार बाधाओं को कैसे तोड़ा जाए और वैश्वीकरण को सुचारू रूप से कैसे विकसित होने दिया जाए, यह एक विचारोत्तेजक प्रश्न है।

यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में चीन और संबंधित देश दस साल पहले प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड” पहल के बाद से सोच रहे हैं और खोज भी कर रहे हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 अप्रैल, 2019 को आयोजित दूसरे बेल्ट एंड रोड” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने यह सुझाव दिया कि हमें व्यापार और निवेश के उदारीकरण और सुविधाजनक को आगे बढ़ाना चाहिये। साथ ही, हमें व्यापार संरक्षणवाद का स्पष्ट रूप से विरोध करने की ज़रूरत है, ताकि आर्थिक वैश्वीकरण को अधिक खुले, समावेशी, सार्वभौमिक रूप से लाभकारी, संतुलित और आपसी लाभ वाली दिशा में बढ़ावा दिया जा सके। 

पिछले एक दशक में, “बेल्ट एंड रोड” पहल के मार्गदर्शन में, चीन ने नीतियों और नियमों की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग कर पूरी कोशिश की है, ताकि व्यापार और निवेश के उदारीकरण और सुविधाजनक को बढ़ावा दिया जा सके। वर्तमान में चीन और यूरोप के बीच चीन-यूरोप मालगाड़ियों का निर्माण किया गया है, जिसके ज़रिए 25 यूरोपीय देशों के 210 से अधिक शहरों और चीन के 110 से अधिक शहरों को जोड़ा गया है, जिससे एक विशाल व्यापार नेटवर्क तैयार हुआ है। 

पिछले दस वर्षों में, “बेल्ट एंड रोड” पहल ने लगातार नई उपल्बधियां प्राप्त की हैं, जिसमें चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो का सफल आयोजन और दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार क्षेत्र आरसीईपी का कार्यान्वयन शामिल हैं। वर्तमान में, आसियान देशों के फल चीनी लोगों के खाने की मेज़ पर हर जगह देखे जा सकते हैं, दूसरी तरफ़ चीन के नई ऊर्जा वाहनों को दक्षिण पूर्व एशिया के देशों की सड़कों पर हर जगह देखे जा सकते हैं। बेल्ट एंड रोड” पहल के तहत बनाया गया नया व्यापार नेटवर्क लोगों की जीवनशैली को बदल रहा है।

बेल्ट एंड रोड” पहल के संयुक्त निर्माण से व्यापार सुगम हो गया है। ताज़ा आकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 से चीन और बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण वाले देशों के बीच कुल आयात और निर्यात मात्रा 191 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है। औसत वार्षिक वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिससे व्यापार सहयोग के लिए नए अवसर प्रदान किए जाते हैं और बेल्ट एंड रोड” पहल से जुड़े देशों के लोगों के जीवन को और बेहतर बनाया गया है।  

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version