Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर न्याय और शांति की आवाज बुलंद करें ब्रिक्स देश:शी चिनफिंग

21 नवंबर की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में फिलिस्तीन इजरायल सवाल पर ब्रिक्स देशों के विशेष वीडियो शिखर सम्मेलन में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया ,जिस का शीर्षक है ‘युद्ध विराम बढ़ाकर चिरस्थाई शांति व सुरक्षा साकार की जाए’ ।उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में ब्रिक्स देशों द्वारा फिलिस्तीन इजरायल सवाल के बारे में समय पर न्याय और शांति की आवाज बुलंद करना बहुत जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में फ़ौरन कार्य मुठभेड़ में लिप्त विभिन्न पक्षों को युद्ध विराम करना ,नागरिकों पर हिंसक हमला बंद करना ,नागरिक बंधकों की रिहाई करना और अधिक गंभीर जान-माल के नुकसान से बचना है ।दूसरा ,मानवीय राहत माध्यमों की सुरक्षा और सुगमता को सुनिश्चित किया जाए ।तीसरा ,अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अधिक व्यावहारिक कदम उठाकर मुठभेड़ के विस्तार की रोकथाम करनी चाहिए।

उन्होंने बल दिया कि वर्तमान फिलिस्तीन-इज़रायल स्थिति का मूल कारण लंबे समय तक फिलिस्तीनी जनता के राष्ट्र-स्थापना अधिकार ,जीवन के अधिकार और लौटने के अधिकार की अनदेखी करना है ।चीनी पक्ष यथाशीघ्र ही अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन आयोजित करने की अपील करता है ।

उन्होंने कहा कि गाजा की मानवीय स्थिति को सामान्य करने के लिए चीन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था और संयुक्त राष्ट्र संस्था के जरिये 20 लाख अमेरिकी डॉलर आपात मानवतावादी राहत और मिश्र के जरिये गाजा पट्टी को 1करोड़ 50 लाख युवान रनमिनपी लागत खाद्य व दवाइयां प्रदान की है ।चीन गाजा की जनता की मांग के मुताबित सामग्री राहत देता रहेगा ।

शी चिनफिंग ने अपने भाषण के अंत में कहा कि ब्रिक्स सहयोग तंत्र नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों द्वारा एकता व सहयोग मजबूत करने और समान हितों की सुरक्षा करने का अहम मंच है ।आज हम ने फिलिस्तीन-इज़रायल सवाल पर जो समन्वय किया और काररवाई की ,उस ने विस्तार होने के बाद बृहद ब्रिक्स सहयोग के लिए एक अच्छी शुरुआत की है ।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने इस शिखर बैठक की अध्यक्षता की ।ब्राजीली राष्ट्रपति लूला ,रूसी राष्ट्रपति पुतिन ,सउदी अरब के प्रिंस मोहम्मद ,मिश्र के राष्ट्रपति सीसी ,ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद नाहयान , इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी और भारत तथा अर्जेंटीना के विदेश मंत्री इस में उपस्थित हुए ।

इस बैठक में शरीक नेताओं ने फिलिस्तीन-इजरायल स्थिति पर गंभीर चिंता जतायी और नागरिकों को निशाना बनाकर सभी हिंसा की निंदा की और वार्ता से वाद-विवाद के समाधान पर बल दिया ।उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिलिस्तीन सवाल का न्यायपूर्ण समाधान करने और दो राज्य योजना बढ़ाकर एक पूर्व प्रभुसत्ता संपन्न और स्वतंत्र फिलिस्तीन स्थापित करने की अपील की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Exit mobile version