Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ब्रिक्स एनडीबी ने पहली बार अमेरिकी डॉलर में ग्रीन बॉन्ड किया जारी

चीन के शांगहाई में स्थित ब्रिक्स नव विकास बैंक (एनडीबी) ने 20 अप्रैल की रात को घोषित किया कि बैंक ने पहली बार अमेरिकी डॉलर में ग्रीन बॉन्ड जारी किया। इस बार जारी किया गया बॉन्ड 1 अरब 25 करोड़ डॉलर के पैमाने वाले 3 साल का ग्रीन बॉन्ड है। यह बॉन्ड अंतर्राष्ट्रीय पूंजी बाजार में एनडीबी द्वारा अपनाया गया एक और सक्रिय वित्तपोषण उपाय है, जो पूंजी बाजार के सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए बैंक की सकारात्मक इच्छा को दर्शाता है। योजना के अनुसार, इस बॉन्ड द्वारा जुटाई गई धनराशि योग्य हरित परियोजनाओं के लिए वित्तपोषण या पुनर्वित्त सहायता प्रदान करेगी।

एनडीबी के उपाध्यक्ष और सीएफ़ओ लेस्ली मासडॉर्प ने कह कि बैंक ने सभी सदस्य देशों में बहुत सी हरित और टिकाऊ परियोजनाओं को आरक्षित किया है, और बैंक हरित और अन्य क्षेत्रों में निवेश का विस्तार करना जारी रखेगा। बता दें कि 2022-2026 के लिए एनडीबी की समग्र रणनीति का प्रस्ताव है कि 2022 से 2026 तक 40 प्रतिशत धन का उपयोग जलवायु परिवर्तन की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version