Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर है दृढ़ विश्वास : Om Birla

Om Birla

Om Birla

Om Birla : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि ब्रिटेन (Britain) को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है। ओम बिरला (Om Birla) ने बुधवार शाम यहां भारतीय उच्चायोग में एक सभा को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के अपने समकक्ष ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और अन्य संसदों के साथ हुई बातचीत से प्राप्त अंतर्दृिष्ट साझा की हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि उनकी बातचीत में भारत-ब्रिटेन संसदीय सहयोग की ताकत तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी पर जोर रहा। ओम बिरला (Om Birla) ने कहा, कि ‘ब्रिटेन के प्रमुख सांसदों के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई और उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा के प्रति दृढ़ विश्वास प्रर्दिशत किया।’’
ओम बिरला (Om Birla) ने लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की, उनकी चिरस्थायी विरासत को दर्शाते हुए। गांधीवादी आदर्शों – अहिंसा, सत्य और आत्मनिर्भरता – की कालातीत प्रासंगिकता अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के ढांचे को प्रेरित करती रहती है। संघर्षों और जलवायु परिवर्तन से जूझ रहे विश्व में गांधी जी की शांति और सहयोग की दृष्टि आशा की किरण के रूप में कार्य करती है। इन सिद्धांतों को अपनाकर, वैश्विक समुदाय करुणा और नैतिक अखंडता के साथ जटिलताओं को संबोधित कर सकता है, सामूहिक प्रगति को बढ़ावा दे सकता है और हम में से प्रत्येक की गरिमा को बनाए रख सकता है।
ओम बिरला (Om Birla) ने कहा, कि ‘हमारी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी है जिससे दुनियाभर में लोकतंत्र में विश्वास को मजबूत करने में मदद मिली है। हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने पर गर्व करते हैं, जिसे ‘लोकतंत्र की जननी’ भी कहा जाता है और मैं आपको हमारे संविधान के 75 साल पूरे होने पर भारत की नयी संसद को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।’
कोटा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बिरला का राजस्थानी समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। अपने संबोधन में ओम बिरला (Om Birla) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के विकसित भारत मिशन को बढ़ावा देने में प्रवासी भारतीयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। ओम बिरला (Om Birla) ने कहा, कि ‘‘दुनियाभर के विभिन्न देशों में बसे भारतीयों को विकसित भारत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा निर्धारित इस लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रवासी भारतीयों के प्रयास और स्नेह की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।’’ लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं और उन्होंने मंगलवार को उत्तरी लंदन में आंबेडकर संग्रहालय में भारतीय संविधान के निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत की हैं।
Exit mobile version