Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ब्रिटेन : लंदन की जेल से भागे आतंकवाद के मामले के अरोपी को पुलिस ने दोबारा पकड़ा

लंदन: लंदन की जेल से भागे आतंकवाद के मामले के विचाराधीन कैदी को शनिवार को दोबारा पकड़ लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि पूर्व सैनिक डेनियल आबिद खलीफे चार दिन पहले जेल से फरार हुआ था और एक व्यापक तलाशी अभियान के दौरान उसे लंदन के पश्चिमी इलाके में चिसविक में पकड़ा गया। खलीफे बुधवार को वैंड्सवर्थ जेल से खाना पहुंचाने वाले ट्रक के निचले हिस्से में छिपकर फरार हो गया था।

इस घटनाक्रम से सियासी गलियारे में हंगामा हो गया था और राजनीतिक विरोधियों ने सत्तारूढ़ कंजव्रेटिव पार्टी पर अक्षम होने का आरोप लगाया था।खलीफे (21) पर एक सैन्य अड्डे पर नकली बम लगाने और ‘‘दुश्मन के लिए उपयोगी साबित हो सकने वाली’’ सूचना एकत्र कर ब्रिटेन के गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप है। ब्रिटिश सेना ने इस साल की शुरुआत में गिरफ्तारी के बाद उसे सेना से निकाल दिया था। उसके खिलाफ इस साल नवंबर में सुनवाई होनी है। लंदन की आतंकवाद रोधी पुलिस ने खलीफे की जानकारी देने वाले को 20 हजार पाउन्ड का इनाम देने की घोषणा की थी।

Exit mobile version