Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विमान को उड़ाने के ‘तालिबान’ के मजाक के बाद ब्रिटिश-भारतीय पर स्पेन में मुकदमा

जब उसने स्रैपचैट पर टिप्पणी करते हुए दावा किया कि वह तालिबान का सदस्य है। वर्मा के गैटविक हवाईअड्डे से प्रस्थान करने से पहले भेजे गए संदेश में कहा गया, ‘मैं विमान को उड़ाने जा रहा हूं (मैं तालिबान का सदस्य हूं)।‘ मैड्रिड की एक अदालत ने सोमवार को सुना कि संदेश को गैटविक के वाई-फाई नेटवर्क पर यूके सुरक्षा सेवाओं द्वारा उठाया गया था,

जिन्होंने तब स्पेनिश अधिकारियों को सतर्क कर दिया था, इसके बाद दो स्पेनिश एफ -18 लड़ाकू विमानों को वर्मा के साथ विमान के बगल में भेजा गया था। अदालत को बताया गया कि वर्मा, जो उस समय 18 वर्ष का था , को गिरफ्तार कर लिया गया और दो दिनों तक पुलिस सेल में रखा गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

यूके में, ऑरपिंगटन, केंट में अपने घर लौटने से पहले, ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों एमआई5 और एमआई6 ने उससे पूछताछ की थी। अदालत में पेश होते हुए वर्मा ने कहा कि संदेश ‘एक निजी समूह में एक मजाक था‘ और ‘इरादा कभी भी सार्वजनिक संकट पैदा करने या सार्वजनिक नुकसान पहुंचाने का नहीं था।‘

बीबीसी की रिपोर्ट में उसके हवाले से कहा गया, ‘यह सिर्फ मेरे उन दोस्तों को भेजा गया था जिनके साथ मैं उस दिन यात्रा कर रहा था, यह सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए था।‘हालांकि वर्मा आतंकवाद के आरोपों या संभावित जेल की सजा का सामना नहीं कर रहे हैं, दोषी पाए जाने पर उस पर 22,500 यूरो (19,300 पाउंड) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अदालत ने बीबीसी को बताया कि वर्मा के मामले पर कुछ दिनों में फैसला आने की उम्मीद है।

_

Exit mobile version