Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मजबूत देश के निर्माण में स्वस्थ चीन और स्वस्थ शीत्सांग के अली क्षेत्र की जरूरत

Healthy China: वर्ष 2025 सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन बुनियादी चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवा मजबूत करेगा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने वाली विकास रणनीति लागू करने से चिकित्सा देखभाल, चिकित्सा बीमा व औषधि का मिश्रित विकास करेगा।

इससे शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश के अली क्षेत्र से आए चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) के सदस्य और अली तिब्बती चिकित्सा अस्पताल के प्रमुख ताशी दोंद्रुब काफी उत्साहित हैं। सीपीपीसीसी के वर्तमान वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने दूरदराज क्षेत्रों में बुनियादी चिकित्सा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनाने का सुझाव पेश किया। उन्होंने कहा कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण करने के दौरान स्वस्थ चीन और स्वस्थ अली क्षेत्र बनाना होगा।

बताया जाता है कि शीत्सांग के अली क्षेत्र को दुनिया की छत में छत के रूप में माना जाता है। अली क्षेत्र में न सिर्फ ऊंचाई अधिक है, बल्कि विशाल भूमि और विरल आबादी है। स्थानीय लोग बहुत बिखरे हुए रहते हैं। खराब प्राकृतिक वातावरण और कम चिकित्सा संसाधन के कारण अली में चिकित्सा स्थिति को प्रभावी ढंग से विकसित करना कठिन है।

डॉक्टर होने के नाते ताशी दोंद्रुब हमेशा लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं। उन्हें आशा है कि सीपीपीसीसी के सदस्य की हैसियत से वे बुनियादी चिकित्सा कार्य और तिब्बती चिकित्सा के विकास में ज्यादा योगदान दे सकेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version