Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फ्रांस में स्की रिजॉर्ट के पास बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 14 अन्य घायल 

Bus Accident : दक्षिणी फ्रांस में एक स्की रिजॉर्ट के पास रविवार शाम एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पोर्टे-प्यूमोरेंस स्की रिजॉर्ट के पास जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें चालक सहित कुल 47 लोग सवार थे। सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस एक चट्टान से टकराने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई, लेकिन फिलहाल हादसे का वास्तविक कारण ज्ञात  नहीं है।
स्थानीय अग्निशमन सेवा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में बस को एक चट्टान पास देखा जा सकता है और टक्कर के कारण वाहन का दाहिना भाग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है तथा इसकी खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखरे हुए थे।
राहत कार्य में पड़ोसी देश एंडोरा और स्पेन की भी मदद ली गई और हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए।
स्पेन के कैटेलोनिया की आपातकालीन सेवाओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि बस स्पेन के बार्सिलोना के बाहरी इलाके एलहॉस्पिटलेट डी लोब्रेगेट से आई थी।
Exit mobile version