Pakistan Bus Accident : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में सोमवार को बस के पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दी हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के फतेह जंग इलाके के पास मोटरवे पर हुई, जब बस का टायर फटने के कारण चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।
अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना के शिकार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बस पूर्वी बहावलपुर जिले से इस्लामाबाद जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचावकर्मियाें ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जिनमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके पहले, सोमवार सुबह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नौशहरो फिरोज जिले में एक यात्री वैन और ट्रेलर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में इससे पहले 9 दिसंबर की सुबह एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे। यह घटना प्रांत के शेखपुरा जिले में हुई थी, जहां एक यात्री वैन तेज गति के कारण पलट गई थी, सरकारी रेस्क्यू 1122 ने एक बयान में यह जानकारी दी थी। एक समाचार एजेंसी ने बताया था कि वैन के ड्राइवर ने जिले के मुख्य राजमार्ग पर मोड़ लेते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था।