Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिसंबर 2022 तक चीनी नेटिजन्स की संख्या 1.067 अरब

2 मार्च को चीनी इंटरनेट सूचना केंद्र (CNNIC) ने 51वीं “चीन में इंटरनेट विकास पर सांख्यिकीय रिपोर्ट” जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 के दिसंबर तक चीन में नेटिजन्स की कुल संख्या 1.067 अरब तक पहुंची, जो वर्ष 2021 के दिसंबर की तुलना में 3.549 करोड़ अधिक रही जबकि इंटरनेट प्रवेश दर 75.6 प्रतिशत तक पहुंच गई।

रिपोर्ट में यह जाहिर हुआ है कि इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए नेटवर्क में सुधार जारी है। दिसंबर 2022 तक, चीन में डोमेन नामों की कुल संख्या 3.44 करोड़ तक पहुंच गयी। 5G बेस स्टेशन्स की कुल संख्या 23.1 लाख तक पहुंच गई। और मोबाइल नेटवर्क टर्मिनल कनेक्शन्स की कुल संख्या 3.528 अरब तक पहुंच गई है।

चीन में औद्योगिक इंटरनेट प्रणाली के निर्माण में धीरे-धीरे सुधार किया गया है, और “5G+औद्योगिक इंटरनेट” तेजी से विकसित हुआ है। सबसे पहले, औद्योगिक इंटरनेट नेटवर्क सिस्टम के निर्माण में तेजी आई है, और प्लेटफॉर्म निर्माण में धीरे-धीरे सुधार हुआ है। और दूसरे, “5G+औद्योगिक इंटरनेट” का विकास तेजी से आगे बढ़ा है। उनके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं के विकास को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक क्षेत्रों की ऑनलाइन प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

Exit mobile version