Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नवंबर 2023 तक चीन के केंद्रीय उद्यमों का मुनाफा 24 खरब युवान रहा

इस साल के पहले महीने में चीन के केंद्रीय उद्यमों का कुल मुनाफा 24 खरब युवान दर्ज हुआ ।केंद्रीय उद्यमों ने निश्चित संपत्ति में 41 खरब युवान की पूंजी लगायी ,जो पिछले साल की समान अवधि से 9.1 प्रतिशत बढ़ी ।अनुसंधान और विकास का खर्च 9 खऱब युवान से अधिक रहा ,जो पिछले साल की समान अवधि से 70 अरब युवान अधिक है ।केंद्रीय उद्यमों के विकास की गुणवत्ता बेहतर हो गयी है और आधार अधिक मजबूत है।
25 से 26 दिसंबर को चीनी राजकीय संपत्ति प्रबंधन व निगरानी आयोग से आयोजित केंद्रीय उद्यमों के प्रमुखों की कार्य बैठक पर यह जानकारी दी गयी ।
बताया गया है कि इस साल से केंद्रीय उद्यमों के संचालन की कार्यकुशलता निरंतर सुधरती रही ।आधुनिक व्यवसायों के नियोजन में तेजी आयी और रणनीतिक व नये व्यवसायों के विकास पर खास जोर लगाया गया। परंपरागत व्यवसायों के उन्नयन व सुधार को भी गति दी जा रही है ।
राजकीय संपत्ति प्रबंधन व निगरानी आयोग के अध्यक्ष चांग युच्वे ने इस बैठक में बताया कि अगले साल केंद्रीय उद्यम गुणवत्ता और कुशलता पर बल देंगे और चीनी अर्थव्यवस्था की बहाली को बढ़ावा देंगे ।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version