Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कनाडा और भारत ने एक दूसरे के वरिष्ठ राजनयिक निष्कासित किए

 

इस साल जून में कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। लेकिन मंगलवार को कनाडा सरकार ने भारत के इस मामले में शामिल होने की आशंका जताई। इस आरोप से कनाडा और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। कनाडा और भारत ने क्रमशः एक दूसरे के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देश की सुरक्षा एजेंसियां एक “विश्वसनीय” आरोप की जांच कर रही हैं। इसके अनुसार भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक सिख नेता निज्जर की हत्या के बीच संबंध है।

कनाडा सरकार हत्यारे को जिम्मेदार ठहराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने उस दिन कहा कि कनाडा ने एक महत्वपूर्ण भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया, जो कनाडा स्थित भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख हैं। कनाडा सच्चाई का पता लगाएगा और इस मामले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सनक को बताया गया है।

उधर, 19 सितंबर को भारत ने कनाडा के रवैये पर जवाब दिया और कहा कि यह आरोप बेतुका, अशुद्ध उद्देश्य और निराधार है। साथ ही भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा भी की, जिन्हें पाँच दिन में भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version