Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इजरायल-हिजबुल्लाह युद्धविराम समझौते पर निगरानी समिति 48 घंटे के भीतर शुरू करेगी काम

Ceasefire Agreement : लेबनान में इजरायल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम समझौते की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति अगले 48 घंटों में काम शुरू करेगी।

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस समिति का नेतृत्व अमेरिकी जनरल जैस्पर जेफर्स करेंगे, जो हाल ही में लेबनान पहुंचे हैं। इसमें लेबनान की ओर से ब्रिगेडियर जनरल एडगर लाउन्ड्स शामिल होंगे। अन्य सदस्य फ्रांस, इजरायल और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि होंगे।

संघर्ष विराम समझौते से 14 महीने के लंबे संघर्ष का अंत हुआ है, जो बुधवार से लागू है।

लेबनानी सेना ने संघर्ष विराम की निगरानी के लिए इजरायल द्वारा किए गए उल्लंघनों की सूची तैयार की है। सेना ने दक्षिणी लेबनान के निवासियों को दिए गए खाली करने के आदेश भी दर्ज किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, रविवार को इजरायल ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उसने मरजैयौन के मैदान, इब्ल अल-साक़ी, दैर मिमास और यारून गांवों पर गोलाबारी की। इसके अलावा, खियाम में लगभग 20 घरों को भी उड़ा दिया। खियाम दक्षिणी लेबनान के पूर्वी सीमा क्षेत्र में स्थित है।

इससे एक दिन पहले इजरायल के हवाई हमलों में दो लोग मारे गए और कम से कम छह घायल हो गए। इजरायली सेना ने कहा कि ये हमले उन गतिविधियों के जवाब में किए गए, जो ‘इजरायल के लिए खतरा‘ पैदा कर रही थी।

इसके अलावा, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी वेस्ट बैंक के जेनिन में इजरायली सेना की गोलीबारी में चार फ़लिस्तीनी मारे गए।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रलय ने एक प्रेस बयान में कहा कि इन लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। ये लोग जेनिन के दक्षिण-पूर्व में सर शहर पर एक ‘कब्जे वाले हमले‘ के दौरान मारे गए।

Exit mobile version