Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Israel-Hamas के बीच युद्धविराम वार्ता आज दोहा और काहिरा में फिर से होगी शुरू

तेल अवीवः इजराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष युद्धविराम वार्ता शनिवार से कतर की राजधानी दोहा और मिस्र की राजधानी काहिरा में फिर से शुरू होने वाली है। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वार्ता फिर से शुरू करने के लिए दो प्रतिनिधिमंडल भेजने पर सहमत हो गए हैं। दोहा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोसाद प्रमुख डेविड बार्नयिा करेंगे, जबकि काहिरा जाने वाली टीम का नेतृत्व शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार करेंगे।

इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, वह बंधकों और लापता व्यक्तियों के परिवारों के दबाव के बाद प्रतिनिधिमंडलों को भेजने पर सहमत हुए हैं। हमास की ओर से मध्यस्थों द्वारा रखी गई कई मांगों को अस्वीकार करने के बाद इजराइली पक्ष पिछले हफ्ते वार्ता से हट गया था। इसमें स्थायी युद्धविराम और इज़राइली जेलों से कई फ़लिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है।

इजराइली रक्षा मंत्रलय के शीर्ष सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इजराइल कभी भी स्थायी युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होगा और उसे कई फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर भी आपत्ति है। इन सूत्रों के अनुसार, इज़राइल का मानना है कि उसकी सेना ने हमास की कमर तोड़ दी है और अब हमास सैन्य रूप से खड़ा नहीं हो सकता। पिछले सप्ताह दोहा में बातचीत के दौरान, इज़राइल ने 40 इज़राइली बंधकों के बदले में 700 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन हमास की स्थायी युद्धविराम की मांग के बाद वह वार्ता से हट गया था।

Exit mobile version