Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छंगतू-खुनमिंग नई रेलवे लाइन संचालित होगी

चीन के सछ्वान प्रांत के छंगतू शहर से युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर जाने वाली नयी रेलवे लाइन 26 दिसंबर को संचालित होगी, जिसकी कुल लंबाई 915 किलोमीटर है। रेलवे लाइन खुलने के बाद छंगतू से शीछांग, फानचीह्वा और खुनमिंग जाने वाले समय में क्रमशः 3 घंटे, 5 घंटे और 7.5 घंटे की कमी होगी।

बताया जाता है कि वर्तमान छंगतू-खुनमिंग रेलवे की कुल लंबाई 1,096 किलोमीटर है, जिसकी डिजाइन गति प्रति घंटे 80 किलोमीटर है। पुराने छंगतू-खुनमिंग रेलवे का निर्माण जुलाई 1958 से शुरू हुआ और जुलाई 1970 में पूरा हुआ था। भूवैज्ञानिक स्थिति जटिल होने की वजह से इसे भूवैज्ञानिक संग्रहालय करार दिया गया। छंगतू-खुनमिंग रेवले ने रणनीतिक चैनल की भूमिका निभाते हुए आर्थिक और सामाजिक विकास में परिवहन की मजबूत गारंटी दी गई। रेलवे की क्षमता संतृप्त होने के चलते रेलवे विभाग ने नई रेलवे लाइन का निर्माण करने का फैसला किया। नए छंगतू-खुनमिंग रेलवे की डिजाइन गति प्रति घंटे 160 किलोमीटर है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

 

 

 

 

Exit mobile version