चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने स्थानीय समयानुसार 5 मई को भारत के गोवा में शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। इस दौरान छिन कांग ने कहा कि वर्तमान में विश्व के सामने कई संकट व चुनौतियां मौजूद हैं। शीत युद्ध, एकपक्षवाद, आधिपत्य, सत्ता की राजनीति आदि बढ़ रही है। एससीओ को, अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में एक महत्वपूर्ण निर्माण शक्ति के रूप में शांगहाई भावना का विकास करना और ज्यादा से ज्यादा घनिष्ठ एससीओ साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए।
इस अवसर पर छिन कांग ने पांच सुझाव पेश किये: पहला, रणनीतिक स्वतंत्रता का पालन करें और एकजुटता और आपसी विश्वास को मजबूत करें। दूसरा, सुरक्षा से जुड़े सहयोग को गहन करें और क्षेत्रीय शांति की रक्षा करें। तीसरा, खुलेपन और समावेशिता को प्रोत्साहित करें और संयुक्त विकास को बढ़ावा दें। चौथा, निष्पक्षता और न्याय को बनाए रखें और वैश्विक शासन में सुधार करें। पांचवां, दीर्घकालिक विकास पर ध्यान दें और तंत्र निर्माण को मजबूत करें। छिन कांग ने बल देकर कहा कि चीन एससीओ के सदस्य देशों के साथ सहयोग का विस्तार करने के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास के रास्ते में हाथ में हाथ डालकर मानव साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाने की कोशिश करना चाहता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)