Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

छिन कांग म्यांमार की यात्रा करेंगे और भारत में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 2 मई को इस बात की घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्री छिन कांग 2 से 5 मई तक म्यांमार की यात्रा करेंगे, और भारत में होने वाली शांगहाई सहयोग संगठन(एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। म्यांमार की यात्रा की चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि छिंग कांग की इस यात्रा का उद्देश्य जनवरी 2020 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के म्यांमार के ऐतिहासिक दौरे में प्राप्त उपलब्धियों को लागू करना, अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका के क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग को गहन करना, और स्थिरता की रक्षा, आर्थिक पुनरुत्थान, जन जीवन का सुधार और अनवरत विकास प्राप्त करने में म्यांमार को समर्थन करना है।

एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि इस बार की विदेश मंत्रियों की बैठक 4 से 5 मई तक भारत के गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित होगी। इस दौरान चीनी विदेशी मंत्री छिन कांग अन्य सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय स्थिति और एससीओ के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे। ताकि इस वर्ष के एससीओ शिखर सम्मेलन के लिये व्यापक रूप से तैयारी की जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version