Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन ने सात अमेरिकी संस्थाओं को अविश्वसनीय इकाइयों की सूची में शामिल किया

चीन ने 14 जनवरी को अमेरिका की सात संस्थाओं को अविश्वसनीय इकाइयों की सूची में शामिल किया। उक्त सात संस्थाओं में थाईवान को हथियार बेचने में शामिल कोस्टल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, सिस्टम रिसर्च और सिमुलेशन कॉर्पोरेशन, आयरन माउंटेन सॉल्यूशंस, एप्लाइड टेक्नोलॉजी ग्रुप, एक्सिएंट कॉर्पोरेशन, एंडुरिल इंडस्ट्रीज और मैरीटाइम टैक्टिकल सिस्टम्स शामिल हैं।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त कंपनियों पर चीन से संबंधित आयात-निर्यात में शामिल होने की पाबंदी लगाई जाएगी। उक्त कंपनियों को चीन में नया निवेश करने से प्रतिबंधित किया गया है। उक्त कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधकों पर चीन में प्रवेश करने की पाबंदी लगाई जाएगी और उक्त कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधकों के चीन में कार्य अनुमति, प्रवास या निवास योग्यता को मंजूरी नहीं दी जाएगी और इन्हें रद्द किया जाएग।

वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल में अमेरिका ने बार बार चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियार बेचे। यह एक चीन की नीति, चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है। इससे थाईवान जलडमरुमध्य की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचेगा।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन अविश्वसनीय इकाइयों की सूची के मुद्दे को संभालने में हमेशा विवेकपूर्ण रहता है। ईमानदार और कानून का पालन करने वाली विदेशी संस्थाओं को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। चीन सरकार हमेशा की तरह चीन में निवेश और व्यापार करने के लिए दुनिया भर की कंपनियों का स्वागत करती है और स्थिर, निष्पक्ष व पूर्वानुमानित कारोबारी माहौल तैयार करना चाहती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version