Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन और अमेरिका ने वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सहयोग संधि बढ़ाने पर किए हस्ताक्षर

China and America

China and America

China and America : चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को बताया कि चीनी सरकार और अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों ने 13 दिसंबर को पेइचिंग में दोनों देशों के बीच अंतर सरकारी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि संशोधित करने और आगे बढ़ाने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये और चीन-अमेरिका वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि को 27 अगस्त 2024 से पाँच साल तक आगे बढ़ाया है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमेरिका वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग पारस्परिक लाभ और साझी जीत वाला है। चीन अमेरिका वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी सहयोग संधि राजनयिक सम्बंध की स्थापना के बाद पहले जत्थे की अंतर सरकारी संधियों में से एक है,जिसने चीन और अमेरिका के सम्बंधित सहयोग का मजबूत समर्थन किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस संधि पर हस्ताक्षर जारी रखना चीन और अमेरिका के  राजाध्यक्षों की भेंटवार्ता लागू करने का एक अहम कदम है ,जो दोनों देशों की जनता के हित और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा के अनुरूप है। वह न सिर्फ दोनों देशों की वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी प्रगति और आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाएगी ,बल्कि समान वैश्विक चुनौतियों के निपटारे में दोनों देशों का सहयोग और वैश्विक जनता के कल्याण बढ़ाएगी।

प्रवक्ता ने उम्मीद व्यक्त की कि अमेरिका चीन के साथ आगे बढ़कर इस संधि को सच्चे मायने में लागू करगा ताकि चीन अमेरिका वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग की उपलब्धियों से दोनों देशों और पूरे विश्व को लाभ मिले।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version