Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चीन और मिस्र ने फिलिस्तीन मुद्दे पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 14 जनवरी को काहिरा में मिस्र के विदेश मंत्री समेह हसन शुकरी के साथ मुलाकात की। दोनों पक्षों ने गाजा संकट समेत फिलिस्तीन मुद्दे और फिलिस्तीन-इजराइल मुठभेड़ पर विचार-विमर्श किया और सहमति कायम की।

पहली सहमति है, शीघ्र ही युद्ध विराम साकार करने की जरूरत है। सभी हिंसा और हत्या के कार्य के साथ आम लोगों और नागरिक सुविधाओं के खिलाफ हमले बंद हों।

दूसरी है, गाजा पट्टी में बिगड़ रही मानवीय स्थिति और गाजा के लोगों की पीड़ा पर गहराई से चिंता।

तीसरी है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और अंतर्राष्ट्रीय दानकर्ताओं से फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था को सभी प्रकार के समर्थन देने की अपील की गयी है।

चौथी है, दोनों पक्ष लाल सागर की स्थिति के विकास पर कड़ी नजर रखते हैं। इसे गाजा की स्थिति के संबंध में देखना चाहिए।

पांचवीं है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जिम्मेदारी उठाकर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के अनुसार “दो-राज्य समाधान” के दृष्टिकोण को लागू करना चाहिए और इसके आधार पर फिलिस्तीन-इजराइल शांति और दोनों देशों के लोगों के बीच शांतिपूर्ण अस्तित्व साकार करने के लिए राजनीतिक संभावना खोलनी होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Exit mobile version