China and India : 5 दिसंबर को, भारत-चीन “सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र” (डब्ल्यूएमसीसी) की 32वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग ल्यांग और भारतीय विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक में दोनों देशों के विदेशी मामलों, रक्षा, आव्रजन आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
दोनों पक्षों ने सीमा-संबंधी मुद्दों पर दोनों देशों द्वारा किए गए समाधानों का सकारात्मक मूल्यांकन किया और प्रासंगिक योजनाओं को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने तथा सीमा स्थिति में अधिक शैथिल्य लाने के लिए कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।
इसके साथ ही, दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति के अनुसार, दोनों पक्षों ने सीमा मुद्दों पर चीन-भारत विशेष प्रतिनिधियों की बैठक के अगले दौर की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सीमा वार्ता तंत्र की भूमिका लगातार अच्छी तरह से निभाने और राजनयिक व सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थायी शांति बनाए रखी जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)