China and India: 25 मार्च को, भारत-चीन “सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र” (डब्ल्यूएमसीसी) की 33वीं बैठक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग ल्यांग और भारतीय विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक में दोनों देशों के विदेशी मामलों, रक्षा, आव्रजन आदि विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में, दोनों पक्षों ने सकारात्मक, रचनात्मक और दूरदर्शी तरीके से दिसंबर 2024 में चीन-भारत सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं बैठक में सीमा सीमांकन वार्ता, सीमा प्रबंधन व नियंत्रण, तंत्र निर्माण, सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग आदि पर पहुंची आम सहमति को लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया। दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए व्यावहारिक और प्रभावी कदम उठाने तथा चीन-भारत सीमा मुद्दे पर 24वीं विशेष प्रतिनिधि बैठक की सक्रिय तैयारी करने पर सहमति व्यक्त की।
बताया गया कि 25 मार्च को चीन के सहायक विदेश मंत्री होंग लेई ने गौरांगलाल दास से मुलाकात की, दोनों पक्षों ने चीन-भारत संबंधों और दोनों देशों के बीच सीमा स्थिति जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)