चीन-इथियोपिया संबंध विकासशील देशों की एकता व सहयोग की मिसाल : पूर्व इथियोपियाई राष्ट्रपति

पूर्व इथियोपिया के राष्ट्रपति मुलाटु टेशोमे ने हाल ही में चीन में चाइना मीडिया ग्रुप के साथ एक विशेष बातचीत की ।उन्होंने चीन में जन केंद्रित विकास अवधारणा की प्रशंसा की और चीन-इथियोपिया संबंधों को विकासशील देशों की एकता और सहयोग की मिसाल बताया । उन्होंने बताया कि युवावस्था में उन्होंने चीन में दस से.

पूर्व इथियोपिया के राष्ट्रपति मुलाटु टेशोमे ने हाल ही में चीन में चाइना मीडिया ग्रुप के साथ एक विशेष बातचीत की ।उन्होंने चीन में जन केंद्रित विकास अवधारणा की प्रशंसा की और चीन-इथियोपिया संबंधों को विकासशील देशों की एकता और सहयोग की मिसाल बताया ।

उन्होंने बताया कि युवावस्था में उन्होंने चीन में दस से अधिक साल पढ़ाई की थी और पेइचिंग विश्वविद्यालय से डॉक्टर डिग्री प्राप्त की थी ।जब वे चीन आते हैं ,तो उन्हे घर वापस लौटने जैसा महसूस होता है ।चीन उन का दूसरा गृहस्थल है ,जिसका उन पर अमिट प्रभाव है ।उन को चीनी सहपाठियों के साथ फुटबॉल खेलने की स्पष्ट याद है और उन की सब से पसंदीदा चीनी डिश कुंगपोचीतिंग यानी चिली चिकन है ।

उन्होंने कहा कि हम चीन से जन-केंद्रित फिलॉसफी सीख सकते हैं यानी जनता के हित को नियोजन के केंद्र में रखना और जनता के लाभ प्राप्त करने को सुनिश्चित करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंध इथियोपिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ।चीन इथियोपिया का सब से बड़ा व्यापार साथी है ।इथियोपिया में कई चीनी रेस्तरां व निजी चिकित्सक संस्थाएं हैं ।चीन इथियोपिया को चिकित्सक टीम भी भेजता है ।वर्ष 2010 के बाद इथियोपिया में चीन का निवेश भी उल्लेखनीय है ।हमारे सहयोग पारस्परिक लाभ व साझी जीत पर आधारित है ।अफ्रीकी देशों को चीन की मदद की जरूरत है ,क्योंकि चीन की मदद में कोई अतिरिक्त शर्त नहीं है ।चीन कभी भी किसी देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करता ।

ब्रिक्स में भागीदारी की चर्चा में उन्होंने बताया कि इथियोपिया चीन ,भारत ,रूस व ब्राजील आदि ब्रिक्स देशों के साथ सहयोग करने में लाभ हासिल करेगा ।इस के साथ इस से अफ्रीका और विश्व में इथियोपिया का स्थान उन्नत होगा ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News