अमेरिका द्वारा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर किया जाने का दृढ़ता से विरोध करता है चीन:चीनी रक्षा मंत्रालय

  चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थान खफेई ने 14 सितंबर को हाल के सैन्य संबंधित मुद्दों पर जानकारी जारी करते हुए कहा कि हम अमेरिका द्वारा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर किए जाने का दृढ़ विरोध करते हैं। थान खफेई ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन और अमेरिकी युद्धपोतों की पहली संयुक्त गश्त.

 

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थान खफेई ने 14 सितंबर को हाल के सैन्य संबंधित मुद्दों पर जानकारी जारी करते हुए कहा कि हम अमेरिका द्वारा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर किए जाने का दृढ़ विरोध करते हैं। थान खफेई ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन और अमेरिकी युद्धपोतों की पहली संयुक्त गश्त के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम संबंधित रुझानों पर बारीकी से ध्यान देते हैं।

चीन का हमेशा से मानना ​​रहा है कि संबंधित देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को तीसरे पक्ष के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए या क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। दक्षिण चीन सागर क्षेत्रीय देशों का साझा घर है। हम अमेरिका द्वारा अपने स्वार्थों के लिए दक्षिण चीन सागर मुद्दे में हस्तक्षेप करने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर करने का दृढ़ता से विरोध करते हैं।

चीनी सेना हमेशा राष्ट्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की दृढ़ता से रक्षा करती है और दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता की रक्षा करती है, इसके अलावा हाल ही में अमेरिका और थाईवान के बीच सैन्य मिलीभगत की कार्रवाइयां हो रही हैं। इस संबंध में थान खफेई ने कहा कि यह पूरी तरह से ” थाईवान को नुकसान पहुंचा रहा है” और ” थाईवान को नष्ट कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि हम अमेरिका और चीन के थाईवान क्षेत्र के बीच किसी भी प्रकार के आधिकारिक आदान-प्रदान और सैन्य संबंधों का दृढ़ता से विरोध करते हैं, थाईवान को अमेरिकी हथियारों की बिक्री का दृढ़ता से विरोध करते हैं। थाईवान और अमेरिका की मिलीभगत थाईवान को पूरी तरह से ‘नुकसान’ पहुंचा रही है और ‘बर्बाद’ कर रही है।

चीनी जन मुक्ति सेना हमेशा उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखती है, ” थाईवान स्वतंत्रता” के किसी भी प्रकार के अलगाववादी कृत्यों और बाहरी हस्तक्षेप के प्रयासों को दृढ़ता से विफल कर रही है, और राष्ट्रीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News