Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यूक्रेन समेत पाँच देशों की यात्रा करेंगे चीन सरकार के यूरोप व एशिया मामले के विशेष प्रतिनिधि

12 मई को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि 15 मई से चीन सरकार के यूरोप व एशिया मामले के विशेष प्रतिनिधि ली हुई यूक्रेन ,पोलैंड ,फ्रांस ,जर्मनी और रूस पाँच देशों की यात्रा करेंगे और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर विभिन्न पक्षों के साथ संवाद करेंगे ।

उन्होंने कहा कि चीनी विशेष प्रतिनिधि की सम्बंधित देशों की यात्रा से फिर जाहिर है कि चीन शांति वार्ता बढ़ाने में लगा है और चीन शांति के पक्ष के साथ दृढ़ता से खड़ा रहता है ।वर्तमान में यूक्रेन संकट बरकरार है और उस का बाहरी प्रभाव निरंतर दिख रहा है ।युद्ध विराम और तनाव कम करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आवाज बुलंद हो रही है ।चीन रचनात्मक भूमिका जारी रखकर युद्ध विराम और शांति वार्ता करने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अधिक समानताएं बनाने और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए योगदान देने को तैयार है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Exit mobile version